दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस, 3,874 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/ कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

By

Published : May 20, 2021, 6:17 AM IST

Updated : May 20, 2021, 9:55 AM IST

राज्यों में कोरोना की स्थिति
राज्यों में कोरोना की स्थिति

हैदराबाद : भारत में भले ही कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले पिछले कुछ दिनों से घट रहे हैं, लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का दैनिक आंकड़ा बढ़ रहा है, जो सरकारों के साथ-साथ आम जनता के लिए चिंता का विषय है.

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम हुई है और मौत के आंकड़ों में बड़ी कमी आई है, लेकिन नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 2.76 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या चार हजार से कम हुई है.

भारत में गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के 2,76,070 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,57,72,400 हो गई है. वहीं 3,874 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,87,122 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,29,878 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,23,55,440 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,70,09,792 हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक (बुधवार) कोरोना वायरस के लिए कुल 32,23,56,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,55,010 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

बुधवार को देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4,529 लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आए थे.

आपको बता दें कि आठ मई को कोरोना के दैनिक मामले चार लाख से अधिक आए थे, तब मरने वालों की संख्या 4100 के करीब थी और अब जब दैनिक मामले घटकर 2,67,334 दर्ज किए गए हैं तो मरने वालों की संख्या 4529 तक पहुंच गई है, जो दुनियाभर में एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है.

अगर हम पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

15 मई-नए मामले- 3,26,098, मौत- 3890

16 मई-नए मामले- 3,11,170, मौत- 4077

17 मई-नए मामले- 2,81,386, मौत- 4106

18 मई-नए मामले- 2,63,533, मौत- 4329

19 मई-नए मामले- 2,67,334, मौत- 4529

20 मई- नए मामले- 2,76,070, मौत- 3,874

आंकड़ों से स्पष्ट है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और यूपी में मौत के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे. इन राज्यों में एक्टिव केस ज्यादा हैं.

वहीं, पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 208, 153, 69 और 62 मरीजों की मौत हो गई.

Last Updated : May 20, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details