नई दिल्ली : आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत की ओर से पिछले चैबीस घंटे में सामने आए कोविड के कुल नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44667398 हो गई. 6 अप्रैल 2020 के बाद सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं, तब 354 दैनिक मामले सामने आए थे. India corona cases . Corona cases update India . India covid19 latest news . Health Ministry of India . Corona case in india . Omicron new sub variant XBB . New Omicron Subvariants BQ.1 , Omicron Subvariants BQ.1.1
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,533 हो गए. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,918 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी तक कुल 4,41,27,724 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.