दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Corona Update: जयपुर में 2 और नागौर में 1 की मौत, कुल एक्टिव केसों की संख्या 1400 के पार - rajasthan hindi news

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. आज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 294 कोविड के केस सामने आए है. मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में दो और नागौर में एक मरीज की मौत भी हुई है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Apr 13, 2023, 9:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार शाम को राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 2 मरीजों की मौत हो गई, जबकि नागौर के डीडवाना के दौलतपुरा में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

नागौर में यह व्यक्ति ह्रदय रोग से पीड़ित था और इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी. आज आई रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कुल 294 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण मिला था, जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1474 हो चुकी है. जोधपुर में आज आई रिपोर्ट के मुताबिक 27 मामले एक्टिव थे तो वहीं सीकर में 24 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण मिले. बीकानेर में 18, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में 17-17 और अलवर में 10 मामलों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं.

पढ़ें.Rajasthan Corona Update: झालावाड़ में दो और बीकानेर में एक की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 197

राजधानी जयपुर में 1 दिन में सौ के पार मरीज
गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 1 दिन में कुल 121 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर में हुई दोनों मौत में पूर्व से बीमारी के लक्षण पाए गए हैं. एक मरीज डायबिटीज से पीड़ित था तो दूसरे मरीज का ह्रदय रोग से संबंधित इलाज चल रहा था. दोनों ही मरीज हालांकि इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जयपुर में कुल 464 मामले एक्टिव केस के रूप में दर्ज किए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग के साथ संक्रमण को फैलने से रोकने पर जोर दे रहा है. एहतियात के रूप में लोगों को मास्क लगाकर उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के हर बड़े अस्पताल में इस महामारी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी. स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details