जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के एक बार फिर दस्तक का मामला सामने आया था. इसकी पुष्टि के बाद अब राजधानी जयपुर में भी इस महामारी का दोबारा प्रवेश हो चुका है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान चार कोविड केस सामने आए हैं. जैसलमेर में दो मरीजों के मिलने के बाद अब जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध दो अलग-अलग अस्पतालों में गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों के होने की पुष्टि हुई है. ये मरीज एसएमएस अस्पताल और जेके लोन में चिह्नित किए गए हैं. अस्पताल में भर्ती इन मरीजों में से एक झुंझुनू से, तो दूसरे को भरतपुर से इलाज के लिए जयपुर लाया गया था. गौरतलब है कि केरल में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की पुष्टि के बाद देशभर का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है.
भरतपुर और झुंझुनू से जयपुर पहुंचे मरीज : जयपुर में भर्ती कॉविड पॉजिटिव मरीज अलग-अलग शहरों से इलाज के लिए राजधानी आए थे. इनमें से एक भरतपुर से, तो दूसरा झुंझुनू से जयपुर पहुंचा था. इसके पहले बुधवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों ही मरीजों की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के मुताबिक जैसलमेर CMHO को खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केस और ना बढ़े. चिकित्सा विभाग ने दोनों ही मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.