दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड-19 के 1,233 नए मामले सामने आए, 31 लोगों की मौत - भारत में कोरोना मामले

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए. वही संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

corona update india
भारत में कोरोना मामले

By

Published : Mar 30, 2022, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,23,215 हो गई (corona cases in india)जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,704 रह गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, 31 रोगियों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,101 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या, संक्रमितों की कुल तादाद का 0.03 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98.75 फीसद है. वहीं चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 रोगियों की संख्या में 674 की कमी आई है. दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.25 फीसद है. बीते 24 घंटे में 6,24,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. देश में अब तक 78.85 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 4,24,87,410 हो गई है और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

इसके साथ ही भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 183.82 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. इसके बाद 16 सितंबर 2020 को कोविड मामले 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को यह मामले 1 करोड़ के पार हो चले गए थे. वहीं पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को कोरोना मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें-छात्रों, नागरिकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले वापस लेगी महाराष्ट्र सरकार

कोविड-19 से मौत के 31 नए मामलों में से 22 मामले केरल से सामने आए. देश में कोविड-19 से अब तक कुल 5,21,101 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 1,47,780, केरल में 67,844, कर्नाटक में 40,052, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,151, उत्तर प्रदेश में 23,494 और पश्चिम बंगाल में 21,197 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details