दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए, 60 लोगों की मौत

बुधवार को कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से 60 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

By

Published : Mar 17, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 2:18 PM IST

corona new cases
भारत में कोरोना मामले

नई दिल्ली:भारत में बुधवार को कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,30,01,477 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 30,799 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 60 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई है.

वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,012 की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 मामले सामने आए, जिनमें से 50 मामले केरल के थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,132 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,759, केरल के 67,008, कर्नाटक के 40,026, तमिलनाडु के 38,024, दिल्ली के 26,144, उत्तर प्रदेश के 23,492 और पश्चिम बंगाल के 21,191 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया की उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लगाई जा रही है कॉर्बेवैक्स वैक्सीन

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. इसके बाद 16 सितंबर 2020 को यह संख्या 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चली गई थी. वहीं 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 17, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details