नई दिल्ली: भारत में शनिवार को 22,270 और लोगों के कोरोना वायरस (corona cases) से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,02,505 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,53,739 रह गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 325 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,11,230 हो गयी है. कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 13वें दिन एक लाख से कम है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 फीसदी हो गयी है.
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 38,353 की कमी दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 1.80 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गयी है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 175.03 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.