दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं, एक की मौत - corona cases in delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले दर्ज किए गए.

corona
कोरोना (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Apr 10, 2022, 9:31 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 141 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फ़ीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.29 फीसदी दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.29 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 608 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,157 हो गई है. वहीं 450 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 49 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 7 मरीज आईसीयू और 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 10,939 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 6,760 आरटी पीसीआर और 4,179 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 763 हो गई है.

ये भी पढ़ें - भारत में एक दिन में कोरोना के 1,054 नए मामले, 29 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details