नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है. संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गई. शहर में शुक्रवार को इस साल सबसे ज्यादा 3594 मामले सामने आए थे.
पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तीन दिसंबर को शहर में 3734 मामले आए थे जबकि चार दिसंबर को 4067 मामले आए.