दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : सांसों के लिए तड़पती जिंदगियां, सर गंगाराम अस्पताल में पहुंची ऑक्सीजन

देशभर की तरह राष्ट्रीय राजधानी की हालत भी बद से बदतर है. दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की समस्या का सामना कर रहे हैं. सर गंगा राम अस्पताल में कई कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिसमें कई मरीज अब भी को हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

दिल्ली
दिल्ली

By

Published : Apr 23, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली :देशभर में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से अब ऑक्सीजन की कमी की समस्या से हाहाकार मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी. इसके कई कारणों में से एक कारण ऑक्सीजन की कमी थी. इसी समस्या के कारण 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है.

दिल्ली के वसंत कुंज में इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के अधिकारियों ने कहा कि 160 कोरोना संक्रमित रोगियों के यहां भर्ती हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल 30 मिनट के लिए ऑक्सीजन का भंडार है. हम कल रात से आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक सप्लाई नहीं मिली है.

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा हो गई है, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं.

पढ़ें-हरियाणा : पानीपत से सिरसा को निकली ऑक्सीजन टैंकर बीच रास्ते से गायब

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है. अधिकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, खबर यह भी है कि सर गंगाराम अस्पताह में ऑक्सीजन टैंकर पहुंच गए हैं.

सर गंगाराम अस्पताल में पहुंचे ऑक्सीजन टैंकर

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था, जिसके बाद अस्पताल ने मदद की गुहार लगाई थी. अस्पताल में मचे हंगामे के बाद अब वहां ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई हो गई है. मदद की गुहार लगाने के बाद वहां ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे.

दिल्ली में एक तरफ लोग कोविड-19 के प्रकोप को झेल रहे हैं. वहीं इस दौरान दवाओं के साथ ऑक्सीजन की कालाबाजारी की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. वहीं इस संबंध में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की बिक्री रेट तय करने की मांग की है.

कोरोना संक्रमित सब इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम

सब इंस्पेक्टर की मौत

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. मृतक एसआई अंकित भारत नगर थाने में तैनात थे. 2015 में बतौर सब इंस्पेक्टर वह दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. बीते कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. जांच में पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. एक सप्ताह में कोरोना से चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

शुक्रवार तड़के अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, 2015 में दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ अंकित चौधरी फिलहाल भारत नगर थाने में तैनात थे. इससे पहले वह तिमारपुर थाने में तैनात थे. कुछ दिन पहले बुखार की शिकायत होने पर उसने अपनी जांच करवाई तो पता चला कि उसे कोरोना है. हालत बिगड़ने पर उसे दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार तड़के अस्पताल में सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी ने दम तोड़ दिया.

38 पुलिसकर्मी की हुई कोरोना से मौत
मार्च 2020 में कोविड-19 की शुरुआत के साथ दिल्ली पुलिस के जवान इसके संक्रमण की चपेट में आने लगे थे. अभी तक दिल्ली पुलिस के 9000 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 38 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं. चार पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत महज एक सप्ताह वे भीतर हुई है. दिल्ली पुलिस के 90 फ़ीसदी से ज्यादा जवानों ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज भी ले ली हैं, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण एवं मौत के मामले थम नहीं रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

'मनमाने दामों पर मिल रहा है ऑक्सीजन'
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. सरकार ने ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल प्रयोग पर पाबंदी लगाई हुई है, जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन मनमाने दामों पर बिक रहा है. उन्होंने कहा कि ओखला, बदरपुर, पालम, मायापुरी, लॉरेंस रोड, मोती नगर, शाहदरा के औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा पुरानी दिल्ली व अनेक कॉलोनियों में ऑक्सीजन मिल रहा है पर दाम आसमान छू रहे हैं.

ऑक्सीजन के दाम तय करने को लेकर CM को लिखा पत्र
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, छह लीटर का छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 500 से लेकर 900 रुपये तक भरा जा रहा है, जो कि सामान्य से चार गुना अधिक है, जबकि 25 से 50 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर तो और भी मनमाने दामों पर बिक रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी से 25 कोविड मरीजों की मौत
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बीच सर गंगाराम अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, ऑक्सीजन की कमी के चलते सुबह आठ बजे अस्पताल में 25 कोविड मरीजों की मौत हो गई, वही अभी ऑक्सीजन तक दो टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. सुबह 9:30 बजे अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचा है, जिसकी आपूर्ति कुछ घंटों तक ही हो जाएगी.

मरीजों के जीवन मंडरा रहाल खतरा
अस्पताल की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे दो टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है, जो कुछ घंटों तक चल पाएगा. हालांकि, इससे पहले रात में ही ऑक्सीजन खत्म हो गया था वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीनें काम नहीं कर रही थी, जिसके चलते गंभीर रूप से बीमार मरीजों के जीवन पर संकट का खतरा मंडरा रहा है, अस्पताल के आईसीयू और आपात चिकित्सा विभाग में भी गैर मशीनी तरीके से वेंटिलेटर बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऑक्सीजन एअरलिफ्ट कराए जाने की मांग
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अन्य 60 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की हालत बेहद खराब है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन दिया जा रहा है, आने वाले कुछ घंटों में कोई भी परेशानी हो सकती है, इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने सरकार से जल्द से जल्द और ऑक्सीजन एअरलिफ्ट कराए जाने की मांग की है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details