हैदराबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. टीम में एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके कारण मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया है.
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर को खेला जाना है. सीरीज में भारत की टीम इंग्लैंड से 2-1 से आगे है. इससे पहले टीम के कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच भरत अरुण आरटी पीसीआर टेस्ट में भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, इन सभी को 10 दिन के क्वारंटीन में भेज दिया गया है. हालांकि, अभी कोरोना पाए गए स्टाफ का नाम सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:T-20 World Cup: अश्विन की लंबे समय बाद टी-20 टीम में हुई वापसी
भारतीय स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से आखिरी टेस्ट मैच के होने को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया.