जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री आवास के 27 कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास के 96 कर्मियों का कोविड टेस्ट किया गया था. उसमें 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (corona blast in cm residence) मिले.
वहीं, राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नए मरीज मिले हैं, जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए. इनमें से जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 19,467 हो गई है. विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई.
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 लाभार्थी और 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 18,33,569 लाभार्थी शामिल हैं.
12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के साथ ही रविवार को कर्फ्यू, बाजार के समय को सीमित करने और रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता को सीमित करने की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से जारी नए दिशानिर्देशों का उद्देश्य लोगों की आवाजाही और गतिविधियों पर पाबंदियों को कड़ा करना है क्योंकि कोरोना वायरस और उसके नये स्वरूप के मामले राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं.