दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड-19 के 33,750 नए मामले, ओमीक्रोन के 1700 केस दर्ज - Omicron cases in india

भारत में ओमीक्रोन संक्रमणों की संख्या 1,700 है जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. इस संक्रमण 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं.

भारत में कोविड-19
भारत में कोविड-19

By

Published : Jan 3, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली:भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 33,750 नए मामलों (covid-19 cases in india) सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण और 123 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के मामले बढ़कर 1700 हो चुके हैं. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

जानकारी के अनुसार, ओमीक्रोन संक्रमणों की संख्या (Omicron cases in india) 1,700 है जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. इस संक्रमण 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं. इसके बाद केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है. 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22,781 की वृद्धि दर्ज की गई है.

आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 3.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,42,95,407 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 145.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी कोरोना पॉजिटिव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गया जिले में अपने गांव में सुरक्षित हैं. रिजवान ने कहा, 'मांझी कुछ समय से अस्वस्थ हैं. रविवार को उन्होंने अपने परिवार के करीबी सदस्यों और निजी सचिव के साथ जांच कराई. कुल 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.'

रिजवान ने बताया कि मांझी (77) के अलावा, जिन लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, पुत्रवधू दीपा मांझी और निजी सचिव गणेश पंडित शामिल हैं. दीपा मांझी के पति संतोष सुमन हैं, जो राज्य में नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details