नई दिल्ली:देश में कोरोना की रफ्तार अभी थमी नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आए जबकि 573 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है. वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 14 लाख 62 हजार 261 लोगों को कोरोना टेस्ट कराया गया. अब तक देश में 72 करोड़ 21 लोगों लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इससे पहले, बुधवार को कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए केस सामने आए थे और 665 लोगों की मौत हो गई थी.
महाराष्ट्र में 35,756 नए मामले, 79 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए. राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड के 2,98,733 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 1,858 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई.
बिहार में कोरोना से और 7 लोगों की मौत, 2021 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य में आए 2021 नये मामलों में सबसे अधिक 336 मामले पटना में आए हैं जबकि बेगुसराय में 214 एवं मुजफ्फरपुर में 122 मामले आए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड के 12,596 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,45,290 नमूनों की जांच की गई है.