लुधियाना:दुनिया भर के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का कहर जारी है. भारत सरकार ने इसे लेकर चिंता जताते हुए राज्यों और राज्य सरकारों से टीकाकरण की पूरी खुराक लेने और सावधानियां बरतने को कहा है. लेकिन, नए कोरोना (Corona Alert In Punjab) के रूप में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि पुराना टीका या बूस्टर डोज कितना कारगर है. इसे लेकर अब आम लोग सवाल पूछने लगे हैं, जिसका जवाब सरकारी डॉक्टरों के पास भी नहीं है.
पंजाब में कितने लोगों को नहीं लगा टीका : आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में ऐसे करीब 11 लाख लोग हैं, जिन्हें अभी तक पहला वैक्सीन नहीं लग पाया है. इसके अलावा 40 हजार लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है. इतना ही नहीं बूस्टर डोज नहीं लेने वालों की संख्या भी काफी है. राज्य में 9 लाख से ज्यादा लोगों को अभी तक बूस्टर डोज नहीं मिला है, हालांकि दूसरी लहर के दौरान पंजाब में बड़ी संख्या में कोरोना से मौत हुईं थीं. डॉ. हितिंदर कौर के अनुसार, टीकाकरण के कारण राज्य के लोग तीसरी लहर से बच गए और साथ ही, कोरोना का वह रूप बहुत खतरनाक नहीं था.
राज्य में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन : पंजाब में अब तक 18 लाख, 33 हजार, 275 लोगों को बूस्टर टीका लग चुका है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1 करोड़, 7 लाख, 12 हजार, 836 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जबकि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 8 लाख 74 हजार 735 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है. इसके अलावा 45 साल से ऊपर के 76,56,039 लोगों ने भी दूसरी खुराक ली है.
टीकाकरण को लेकर लोगों की राय : टीकाकरण को लेकर पंजाब के लोगों की अपनी राय है. कई लोगों को अभी तक पहला डोज भी नहीं मिला है. विकास, परमवीर सिंह और पवन ने हमारी टीम से बात करते हुए कहा कि हमें पता चला था कि वैक्सीनेशन से बुखार होता है. इसके अलावा व्यक्ति 2 दिन तक नहीं उठता है. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने टीके के दो डोज लगवाए, लेकिन अब वे तीसरे बूस्टर डोज के बारे में सोच रहे हैं.