दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले - रिकवरी ने तोड़ा रिकॉर्ड

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव

By

Published : May 10, 2021, 6:36 AM IST

Updated : May 10, 2021, 4:16 PM IST

16:15 May 10

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं. डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है. सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है. 24 घंटे में कोविड से 278 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए.

15:23 May 10

अभिनेता जूनियर एनटीआर कोरोना से संक्रमित

जूनियर एनटीआर का ट्वीट

13:36 May 10

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, भारत को विश्व सहायता के रूप में 6,738 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 3,856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 4,668 वेंटीलेटर/बाई पीएपी/सी पीएपी, 3 लाख से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले. इस सहायता को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को रवाना कर दिया गया.

13:35 May 10

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने रकाब गंज गुरुद्वारे में आज से 400 बेड का कोविड आइसोलेशन और ट्रीटमेंट सेंटर शुरू किया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सेंटर का दौरा किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इस सेंटर को LNJP अस्पताल के साथ जोड़ा गया है.

13:35 May 10

INS ऐरावत सिंगापुर से मेडिकल उपकरण लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा. रियर एडमिरल इस्टर्न फ्लीट कमांडर ने बताया, इसमें 8 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक हैं, 3600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं और 10,000 से ज्यादा टेस्ट किट हैं.

13:35 May 10

ऑक्सीजन एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनर के साथ झारखंड के टाटानगर से कर्नाटक के बेंगलुरु जा रही है.

13:35 May 10

पटना के न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. एक व्यक्ति ने कहा, यहां ठीक व्यवस्था नहीं है. भीड़ बहुत है इस तरह कोरोना को कैसे हराया जाएगा? हम सुबह से आए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.

13:30 May 10

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मरीज़ों की संख्या घटी है और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. आज दिल्ली को जो ऑक्सीजन मिल रही है वो अस्पतालों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सही है.

13:30 May 10

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, स्कूल ने अपने ऑडिटोरियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा, यहां करीब 40 बेड हैं जिन पर ऑक्सीजन भी है.

13:30 May 10

दिल्ली के पंडारा पार्क के नवयुग स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.

13:30 May 10

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

13:30 May 10

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चरगांवा में एक वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया.

10:47 May 10

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,01,76,603 हो गया है.

10:47 May 10

नोएडा के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 वर्ष के लोगों की लंबी लाइन लगी है.

10:47 May 10

उत्तर प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है. तस्वीरें प्रयागराज से हैंय

10:47 May 10

तमिलनाडु सरकार ने आज से दो हफ़्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. तस्वीरें चेन्नई से हैं.

10:04 May 10

भारत में एक बार फिर 4 लाख से नीचे नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 4 दिनों के बाद पहली बार इतने कम हैं. वहीं, मौतों का ग्राफ भी 4000 से नीचे गिरा है. 24 घंटे के दौरान देश में 3,754 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. इससे पहले लगातार दो दिनों से संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा 4000 के पार जा रहा था.

10:00 May 10

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.

09:33 May 10

ओडिशा में कल 10,031 नए कोरोना के मामले सामने आए. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,760 हो गई है.

09:33 May 10

यूपी में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

गोरखपुर के फल और सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:16 May 10

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,37,50,077 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,74,606 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:12 May 10

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मुरादाबाद में सड़कें सुनसान दिखीं. आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहीं. प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:12 May 10

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की और कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

09:12 May 10

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां पर रविवार को सामने आए 4,03,738 मामलों में से 71.75 प्रतिशत मरीज हैं. इन 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56,578 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले मिले हैं.

भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.76 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में देश के 82.94 प्रतिशत उपचाराधीन संक्रमित हैं.

09:12 May 10

  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 864 लोगों की जान गई है. इसके बाद कर्नाटक में 482 लोगों की मौत हुई है.
  • कोविड-19 की वजह से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू पाबंदी इस प्रकार है.
  • दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और अब इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
  • उत्तर प्रदेश : कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक के लिए बढ़ाई गई है.
  • हरियाणा : तीन मई से लागू सात दिवसीय लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.
  • बिहार : चार मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू.
  • ओडिशा : पांच मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया.
  • राजस्थान : राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया. हालांकि, संक्रमण रोकने के लिए पिछले महीने से ही पाबंदियां लागू हैं.
  • झारखंड : लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 13 मई तक बढ़ाया. राज्य में सबसे पहले 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के तहत 22 अप्रैल को पांबदियां लागू की गई थी.
  • छत्तीसगढ़ : सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई जबकि पहले जिलाधिकारियों को 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की अनुमति दी गई थी.
  • पंजाब : 15 मई तक सप्ताहांत लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू के अलावा विस्तृत पांबदी लगाई गई है.
  • चंडीगढ़ : प्रशासन ने सप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया है.
  • मध्य प्रदेश : राज्य में 15 मई तक 'जनता कर्फ्यू' लागू है, केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट.
  • गुजरात : रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लागू और 36 अन्य शहरों में 12 मई तक दिन में भी पाबंदी लागू.
  • महाराष्ट्र : पांच अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसे पाबंदी लागू है, इसके साथ ही लोगों की आवाजाही पर पाबंदी और निषेधाज्ञा भी लागू. इन पाबंदियों को बढ़ाकर 15 मई तक किया गया. लातूर, सोलापुर जिले में स्थानीय लॉकडाउन लागू. अमरावती, अकोला और यवतमाल में सख्त पाबंदी है.
  • पश्चिम बंगाल : पिछले हफ्ते से ही सख्त पाबंदी लागू है, वहीं सभी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है.
  • असम : रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ बजे की बजाय शाम छह बजे से लागू, बुधवार से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रहेगी रोक. रात्रि कर्फ्यू 27 अप्रैल से सात मई तक था.
  • नगालैंड : 30 अप्रैल से 14 मई तक सख्त नियमों के साथ आंशिक लॉकडाउन.
  • मिजोरम : सरकार ने 10 मई तड़के चार बजे से 17 मई तड़के चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया.
  • अरुणाचल प्रदेश : शनिवार से शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • मणिपुर : सात जिलों में आठ मई से 17 मई के बीच रात्रि कर्फ्यू.
  • सिक्किम : 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
  • जम्मू-कश्मीर : 10 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी.
  • उत्तराखंड : सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कड़ा कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
  • हिमाचल प्रदेश : सात मई से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
  • केरल : आठ मई से 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
  • तमिलनाडु : 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन.
  • पुडुचेरी : 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

08:08 May 10

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू

उत्तराखंड में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा. फल, सब्जियां, डेयरी आइटम की दुकानें सुबह 7-10 बजे तक खुली रहेंगी. शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.

08:08 May 10

केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.

08:08 May 10

कल (रविवार) रात इजराइल से 1300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 400 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर पहुंचे.

08:08 May 10

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,623 है, जिसमें 1,847 सक्रिय मामले, 5,755 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 21 मौतें शामिल हैं.

06:25 May 10

बारामुला में 20 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य प्रशासन ने 20 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण किया है. एक सैन्य अधिकारी ने बताया, हमने इस तरह का कोविड अस्पताल उरी में भी खोला है. कोविड अस्पताल कश्मीर के लोगों के लिए बनाए हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो.

06:24 May 10

वडोदरा यूथ फेडरेशन की पहल

गुजरात के वडोदरा में 'वडोदरा यूथ फेडरेशन' बुर्जुग लोगों को उनके घरों से ले जाकर वैक्सीन की डोज़ लगाने के लिए वैक्सीन सेंटर ले जा रहे हैं. एक युवक ने बताया, जिन लोगों की उम्र 45 साल से ज्यादा है, उन लोगों को हम वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन की डोज़ दिलाकर वापस घर में छोड़ रहे हैं.

06:24 May 10

मध्य प्रदेश में कोविड क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू स्टेडियम में बने कोविड क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने कहा था, कई लोगों के घर छोटे होते हैं वे अपने घर पर क्वारंटीन नहीं हो पाते हैं. वे यहां रहे, यहां सारी व्यवस्थाएं हैं. उनकी यहां पूरी देखभाल की जाएगी.

06:24 May 10

हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों को और बढ़ाया गया

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है. कांगड़ा के जिलाधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया, नए नियम 10 मई से सुबह छह बजे से लागू होंगे. सिनेमा हॉल, मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम बंद रहेंगे. कांगड़ा में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक प्रतिबंधों में ज़रूरी चीजों की खरीदारी के लिए छूट दी जाएगी. इस दौरान ज़रूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी.

06:24 May 10

कोविड केयर सेंटर

दिल्ली में 400 कोरोना बेड वाले गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर आज से शुरू होने वाला है. शिरोमणि अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, इस सेंटर के अंदर हर तरह की सुविधाएं हैं. ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों की सुविधाएं यहां पर हैं. यह सेंटर दिल्ली सरकार के सहयोग के साथ चलेगा.

06:24 May 10

कोरोना वैक्सीन की 5.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची

लखनऊ के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवर जुबली, वैक्सीन स्टोर पर कोरोना वैक्सीन की 5.5 लाख डोज पहुंच चुकी है. स्टोरकीपर ने बताया, 1.5 लाख डोज भारत बायोटेक हैदराबाद से और चार लाख कोविशील्ड डोज सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से आई है. यहां से वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाएगी.

06:24 May 10

भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा, केरल में एक मरीज को छह लीटर, हरियाणा में 25 लीटर और महाराष्ट्र में 27 लीटर ऑक्सीजन मिल रही है, लेकिन दिल्ली में एक मरीज पर 66 लीटर ऑक्सीजन मिल रही है. इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल अगर और ऑक्सीजन मांग रहे हैं तो जांच होनी चाहिए कि ये कहां जा रही है.

06:24 May 10

कोरोना संक्रमण के बीच खाने के टिफिन

गुजरात के राजकोट में जैनम ग्रुप नाम का संगठन लोगों को कोरोना संक्रमण के बीच खाने के टिफिन दे रहे हैं. जैनम ग्रुप के तरुण कोठारी ने बताया, 23 दिन से हम टिफिन सेवा दे रहे हैं. अब तक हमने 30,000 से ज्यादा खाने के टिफिन घर-घर तक पहुंचाए हैं.

06:05 May 10

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना

नई दिल्ली :भारत में जारी कोरोना के कहर से चार दिन बाद मामूली राहत देखने को मिली है. वहीं दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन कर्नाटक में हालात अब भी बिगड़े हुए हैं.

Last Updated : May 10, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details