कोरोमंडल को मेनलाइन के पास से गुजरने का संकेत पहले ही दिया जा चुका था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट किया जाना बाकी है कि कोरोमंडल ने मालगाड़ी के लिए लूप लाइन की ओर अपनी दिशा कैसे बदली. “ट्रेन बहनागा रेलवे स्टेशन को पार करते हुए पूरी गति से जा रही थी क्योंकि इसे स्टेशन पर नहीं रुकना था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और इसके तीन डिब्बे दूसरी लाइन (डीएन लाइन) का उल्लंघन कर रहे थे, जिसकी रिपोर्ट की कॉपी ईटीवी भारत के पास मौजूद है.
रेल मंत्रालय में सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी दौरान बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन से गुजर रही डाउन ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना स्थल भुवनेश्वर से लगभग 171 किमी और खड़गपुर से 166 किमी दूर है. दुर्घटना के बाद, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, उनका मार्ग बदल दिया और कुछ समय के लिए रोक दिया.