बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को बच्चों से उपजे विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. मामूली विवाद दो पक्षों के बीच झड़प की वजह बन गया. बवाल इतना बढ़ गया कि इसमें एक युवक की मौत हो गई. दोनों पक्षों में बीच बचाव करने पहुंचे साजा थाने के पुलिस निरीक्षक बीआर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके अलावा दो और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में चल रहा है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा और एसपी आई कल्याण एलेसेला मौके पर मौजूद हैं.
झड़प में युवक की मौत, उप निरीक्षक हुए घायल:पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव का है, जहां पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. खूनी संघर्ष की जानकारी जैसे ही मिली, साजा थाने के उपनिरीक्षक बीआर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान दोनों पक्षों को समझाने में भीड़ ने उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. खूनी संघर्ष के चलते एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.