हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक बुधवार से हैदराबाद में होगी. इस बैठक में आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे. संघ के सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद के अन्नोजीगुडा में होने वाली समन्वय बैठक (coordination meeting) में अनुषांगिक संगठनों के बड़े नेता शिरकत करेंगे. यह बैठक पांच जनवरी से शुरू होगी, जो सात जनवरी तक चलेगी. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि ऑल इंडिया के स्तर कॉर्डिनेशन मीटिंग साल में एक बार होती है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले समेत पांच सह सरकार्यवाह और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.
समन्वय बैठक में आरएसएस के बीजेपी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण मंच समेत 36 अनुषांगिक संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पांड्या और बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के मिलिंद परांदे और आलोक कुमार को भी बैठक में बुलाया गया है. बता दें कि आरएसएस से जुड़े 36 संगठन राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. सुनील आंबेकर ने बताया कि संगठनों के नेताओं से देश की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी और उनसे अब किए गए काम के बारे में जानकारी मांगी जाएगी. इस बैठक में पर्यावरण, फैमिली अवेयरनेस और सामाजिक एकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी विमर्श होगा.