कुन्नूर : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (coonoor helicopter crash) का वीडियो (chopper crash video) सामने आने के बाद इसे बनाने वाले व्यक्ति ने ईटीवी भारत से बात की है.
वीडियो को बनाने वाले जोई ने बताया, 'मैं अपने परिवार और दोस्त नासीर के साथ रेलवे ट्रेक पर वीडियो बनाते हुए जा रहा था, तभी हेलीकॉप्टर को उड़ते देखा. कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर जैसे गायब हो गया. और फिर एक धमाके की आवाज आई. यह घटना 4 से 5 सेकंड्स के भीतर हुई.'
जोई ने कहा, 'जब हम घटनास्थल पर जाने लगे को पुलिस ने हमें रोक दिया. इसके बाद हम पास में रह रहे अपने अन्य दोस्त के घर चले गए. बाद में हादसे की पूरी खबर टीवी के जरिए पता चली. फिर हम नीलगिरी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. हमने वहां, वीडियो का जिक्र किया, जिसके बाद वहां मौजूद दो गार्ड्स ने हमें घटनास्थल पर जाने के लिए कहा. हमने घटनास्थल पर पहुंचकर ये वीडियो इंस्पेक्टर देवराजनी को दिया.'