दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Coonoor Helicopter Crash: सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को लिखे पत्र - Stalin writes letter to coonoor chopper crash victim family

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) के शिकार 13 लोगों के परिवारों को पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं जतायी हैं.

सीएम स्टालिन
सीएम स्टालिन

By

Published : Dec 10, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 12:26 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले रक्षा कर्मियों के परिवारों को शुक्रवार को निजी पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त (Stalin wrote letters to the martyrs people's families) कीं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अलग-अलग लिखे पत्रों में रक्षा कर्मियों के परिवारों से कहा कि सभी लोग उनके साथ हैं.

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

पढ़ें :Brigadier Liddar की बेटी ने नम आंखों से कहा- मेरे पिता हीरो थे

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्टालिन कुन्नूर रवाना हुए. उन्होंने गुरुवार को दिवंगत लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसमें बताया गया कि राज्य सरकार ने बचाव अभियान और बाद में मृतकों के पार्थिव शरीरों को ले जाने के दौरान सभी प्रबंध सुनिश्चित किए. मृतकों की पार्थिव शरीर बाद में कोयंबटूर से दिल्ली ले जाई गई थीं.

राजधानी दिल्ली में सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने को उमड़े लोग

विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हादसे का शिकार हुए रक्षा कर्मियों के परिजन को व्यक्तिगत रूप से आज पत्र लिखकर अपनी संवेदनाएं और खेद प्रकट किया. इसमें कहा गया कि उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में सब उनके साथ है. उन्होंने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और ईश्वर उनके परिजन को इससे उबरने की ताकत दे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 11, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details