दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कुक के साथ की मारपीट, कुक की हुई मौत - राजस्थान में कुक की पीट पीटकर हत्या

जैसलमेर में एक रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कुक के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसमें उस कुक की मौत हो गई है.

Cook beaten to death in Jaisalmer
जैसलमेर में कुक की पीट पीटकर हत्या

By

Published : Aug 8, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 12:01 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेरजिले में स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक के साथ मारपीट से मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात करीब 12 बजे के आस पास कुछ युवक रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे. इन युवकों ने शराब पी हुई थी. जिसके बाद खाने की बात को लेकर शराबियों व कुक में बीच विवाद हो गया.रामगढ़ थाना प्रभारी मुक्ता पारिक ने बताया कि कुक तेलंगाना का निवासी था.

विवाद इतना बढ़ गया कि चारों शराबी युवकों ने कुक के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मारपीट की घटना रेस्टोंरेट व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. रेस्टोरेंट में मारपीट की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची तथा कुक को अस्पताल लेकर गई. जहां डाॅक्टरों ने कुक को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की घटना के बाद स्थानीय पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

गौर है कि मृतक कुक शिवा देशमुख तेलंगाना का निवासी था. जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता था. वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चारों युवकों की तलाश कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस की हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस मुद्दे पर उनकी कुक के साथ बहस हुई और क्यों विवाद इस हद तक बढ़ गया. इसके साथ ही मृतक कुक के शव को रामगढ़ अस्पताल की मॉर्चरी में पुलिस ने रखवा दिया है.

पढ़ें Kota Crime News : शराब पीकर दोस्त से की मारपीट, इलाज के दौरान तोड़ा दम...2 गिरफ्तार

Last Updated : Aug 8, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details