दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : रैली को संबोधित करने जा रहे राकेश टिकैत के काफिले पर हमला - किसान रैली

राकेश टिकैत अलवर के बानसूर में किसान रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे, जिसके बाद ततारपुर चौराहे पर पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और हमला कर दिया.

attack
attack

By

Published : Apr 2, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर :कृषि कानून के विरोध में आज अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली आयोजित हुई. इस दौरान हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया.

हमले के बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना देकर विरोध जताया और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने में जुट गया.

पढ़ें :-किसान नेता राकेश टिकैत पर परिवाद दायर, आठ अप्रैल को होगी सुनवाई

वहीं, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए गए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details