दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत - भारतीय सेना

कर्नल विप्लव
कर्नल विप्लव

By

Published : Nov 13, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:47 PM IST

17:51 November 13

इंफाल :मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. उग्रवादी हमले में सीओ समेत असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. इस हमले में उनके परिवार के दो सदस्यों की भी मौत हो गई. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की है. 

46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर उग्रवादियों ने सिंघाट सब-डिवीजन में  उस समय हमला किया जब वह अपने परिवार के सदस्यों और क्विक एक्शन टीम के साथ यात्रा करे थे. 

PLA-MNPF ने ली हमले की जिम्मेदारी 
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उग्रवादी संगठनों ने एक संयुक्त बयान में दावा किया कि उन्होंने चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में अर्द्धसैन्य बल पर हमले को अंजाम दिया है. 

गौरतलब है कि इस हमले में 'आईईडी' विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. उग्रवादी संगठनों के दावे से पूर्व असम राइफल्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'उग्रवादियों (संदिग्ध पीआरईपीएके/पीएलए) के हमले में कमांडिंग अफसर और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के तीन कर्मियों की मौके पर ही जान चली गई. कमांडिंग अफसर के परिवार (पत्नी और छह वर्षीय बेटे) की भी मौत हो गई. अन्य घायल कर्मियों को बहियंगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.' वहीं, रक्षामंत्री के ट्वीट के मुताबिक पांच जवान शहीद हुए हैं. 

उग्रवादी समूह पीआरईपीएके 12/13 नवंबर को स्मरण दिवस मनाता है. दरअसल 12 नवंबर, 1978 को इसके कुछ शीर्ष नेताओं को अर्धसैनिक सीआरपीएफ और मणिपुर राज्य पुलिस के संयुक्त बल ने मार दिया था. उधर, सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को मणिपुर हमले के बारे में जानकारी दी गई है. 

छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे कर्नल विप्लव 
हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए. विप्लव छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. हमले में कर्नल विप्लव की पत्नी अनुजा और छह साल के बेटे की भी मौत हुई है. कर्नल त्रिपाठी ने पहले मिजोरम में सेवा दी थी और जुलाई 2021 में मणिपुर में उनका स्थानांतरण हो गया था.

बताया जाता है आतंकवादियों ने काफिले पर हमला उस समय किया जब असम राइफल्स की 46वीं बटालियन के कर्नल विप्लव त्रिपाठी म्यांमार की सीमा से लगे चुराचांदपुर में एक नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम की निगरानी करने जा रहे थे. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.
हमले में चार जवान घायल 
भारतीय सेना की ओर से ट्वीट किया गया कि 'मणिपुर के चुराचांदपुर में हुए हमले में असम राइफल्स के 4 जवान, एक अधिकारी  शहीद हुए हैं. अधिकार की पत्नी और बच्चे की मौत के अलावा चार अन्य जवान घायल हुए हैं.' 

15:32 November 13

राजनाथ सिंह ने हमले को कायराना बताया 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है. राजनाथ ने लिखा 'मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ 46 एआर और परिवार के दो सदस्यों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

14:18 November 13

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने की हमले की निंदा

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने की निंदा
मणिपुर सीएम एन. बीरेन सिंह ने हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्ववीट किया '46 एआर के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें आज चुराचांदपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई. राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. देर शाम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के शिजा अस्पताल का दौरा किया, जहां हमले में घायल जवानों में से एक जवान भर्ती है. 

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details