दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बावनखेड़ी नरसंहार की दोषी शबनम को रामपुर से भेजा गया बरेली जेल - Bareilly jail

अमरोहा के बहुचर्चित बावनखेड़ी नरसंहार की दोषी शबनम रामपुर जेल में बंद थी. शबनम को रामपुर से बीती देर रात को बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अफसरों का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया गया है.

बरेली जेल
बरेली जेल

By

Published : Mar 2, 2021, 10:35 AM IST

बरेली : बहुचर्चित बावनखेड़ी नरसंहार की दोषी शबनम को सोमवार देर रात बरेली जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है. शबनम को रामपुर जेल से बरेली कारागार में शिफ्ट किया गया है.

अफसरों का कहना है कि सुरक्षा कारणों को लेकर ऐसा किया गया है. जबकि बीते हफ्ते शबनम की वायरल हुई फोटो के चलते 2 पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड भी किए गए थे.

फोटो वायरल होने पर मामला पकड़ा था तूल

बावनखेड़ी नरसंहार की दोषी शबनम
बता दें कि जेल से एक फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में काफी तूल पकड़ा था. जांच के बाद दो बंदी रक्षक को रामपुर में निलंबित भी गया है. गौरतलब है कि बहुचर्चित शबनम रामपुर जेल में थी, जहां उसका व एक अन्य महिला कैदी का फोटो बंदी रक्षक ने खींच लिया था.

जब फोटो वायरल हुआ तो, रामपुर में जिला प्रशासन की तरफ से आदेश देते हुए जेल अधीक्षक ने दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों बंदी रक्षक को निलंबित किया गया है. जबकि जिला जेल से शबनम को भी बरेली जेल भेज दिया गया है.

शबनम ने अपने माता-पिता समेत परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में दोषी सिद्ध हो चुकी है. शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जिला जेल में बंद थी.

पढ़ें- कानपुर में ट्रॉला पलटने से छह लोगों की मौत, कई घायल

बता दें कि शबनम के साथ आजीवन कारावास की सजा पाने वाली बंदी आरती शर्मा को भी बरेली भेजा दिया गया है.
इस बारे में जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details