श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों के धर्म परिवर्तन का मामला जोर पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश है. उन्होंने श्रीनगर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया है. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने सिख लड़कियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उन्हें घाटी में अल्पसंख्यक सिख लड़कियों (minority Sikh girls ) की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को जल्द ही उनके परिवारों को वापस सौंप दिया जाएगा. गृहमंत्री ने अल्पसंख्यकों की चिंताओं पर चर्चा के लिए जल्द ही जम्मू-कश्मीर सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है.
धर्मांतरण कानून लागू करने की मांग
सिरसा ने बताया कि जिस लड़की की एक मुस्लिम लड़के से शादी हो चुकी है, वह पहले ही 2-3 शादियां कर चुका है. इधर सिरसा ने केंद्र सरकार से अपील की कि धर्मांतरण कानून जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ यूपी और मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि अंतरजातीय विवाह के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होती है.
सिख समुदाय का विरोध