दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी प्रकरण: जानिए...वाद दायर करने वाली महिलाओं को कैसे मिला आइडिया ? - Shringar Gauri Gyanvapi episode

श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामले में मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में वाद दायर करने वाली महिलाओं से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई रोचक बातें बताईं, देखिए रिपोर्ट...

etv bharat
श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी प्रकरण

By

Published : May 17, 2022, 8:52 PM IST

वाराणसी :श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में दाखिल की गई है. इस मामले में सीनियर सिविल डिवीजन की तरफ से मंगलवार को एक दिन का वक्त लेते हुए कल मामले की सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. हिंदू पक्ष की महिला वादी सीता साहू, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास की तरफ से न्यायालय में सील किए गए स्थान पर वजू रोकने और अंदर के मलवे और दीवार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है. वाद दायर करने वाली तीन महिलाओं मंजू व्यास, रेखा पाठक और सीता साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कई राज खोले.

महिलाओं का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसके पास एक कुआं भी मिला है. उसकी भी जांच होनी चाहिए. तीनों महिलाओं ने वजू रोकने और अंदर के मलवे को साफ करने के लिए कोर्ट में अपील की है. महिलाओं का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां पर उन्हे पूजा करने की अनुमति दी जाए.

श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामले में वाद दायर करने वाली महिलाओं ने बताई ये बात.

रेखा पाठक ने बताया कि कोर्ट में वाद दायर करने वाली चारों महिलाएं पुरानी दोस्त हैं. नवरात्र के समय वह सभी गौरी के मंदिर में दर्शन करने जाती थीं, तो उन्हें शिव शृंगार गौरी में भजन कीर्तन की अनुमति नहीं मिलती थी. इस वजह से उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details