वाराणसी :श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में दाखिल की गई है. इस मामले में सीनियर सिविल डिवीजन की तरफ से मंगलवार को एक दिन का वक्त लेते हुए कल मामले की सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. हिंदू पक्ष की महिला वादी सीता साहू, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास की तरफ से न्यायालय में सील किए गए स्थान पर वजू रोकने और अंदर के मलवे और दीवार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है. वाद दायर करने वाली तीन महिलाओं मंजू व्यास, रेखा पाठक और सीता साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कई राज खोले.
महिलाओं का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसके पास एक कुआं भी मिला है. उसकी भी जांच होनी चाहिए. तीनों महिलाओं ने वजू रोकने और अंदर के मलवे को साफ करने के लिए कोर्ट में अपील की है. महिलाओं का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां पर उन्हे पूजा करने की अनुमति दी जाए.