अमरावती :श्री सत्य साईं जिले के कादिरी में वाशिंग मशीन के गंदे पानी को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई (waste water of washing machine Housewife brutally murdered). मृतका का नाम पद्मावती है.
पद्मावती कादिरी कस्बे के मशानमपेट में रह रही थी. उसके घर की वाशिंग मशीन का गंदा पानी पड़ोस में रहने वाले वेमन्ना नाइक के घर चला गया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में जमकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई. इसी क्रम में वेमन्ना नाइक के परिवार वालों ने पद्मावती पर पत्थरों से हमला कर दिया. नतीजतन, उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं.