कच्छ: देशभर में बकरीद मनाई गई लेकिन कच्छ के मुंद्रा में एक निजी स्कूल में मनाया जाने वाला बकरीद त्योहार विवादों में आ गया है. कच्छ के एक निजी स्कूल में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ना सिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे हिंदू समाज के संगठनों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कच्छ के मुंद्रा के एक निजी स्कूल पर्ल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का है, जहां स्कूल में बकरीद त्योहार के दौरान हिंदू छात्रों को मुस्लिम छात्रों के साथ नमाज पढ़ना सिखाया जा रहा है. स्कूल की ऐसी हरकत के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया. हिंदू युवा संगठन के लोगों ने भारी विरोध शुरु कर दिया जिससे वहां पुलिस का सहारा लेना पड़ा.
गौरतलब है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पर्ल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 5वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने कुछ इस तरह परफॉर्मेंस दी है, जिसके खिलाफ हिंदू युवा संगठन ने याचिका दायर कर दी. स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड करने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई. इतने हंगामे के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है.
मुंद्रा तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी उमेश उगानी ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई थी. वीडियो और तथ्यों की जांच की जा रही है और अभिभावकों और बच्चों से पूछताछ की गई है. अगर स्कूल की लापरवाही पाई गई तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.