कन्नूर:केरल के कन्नूर जिले में एक पुलिस थाने के एसएचओ द्वारा मस्जिद समितियों को जुमे की नमाज को लेकर नोटिस जारी कर पर विवाद हो गया. पुलिस के पत्र में निर्देश दिया गया कि वे धार्मिक सद्भाव को कमजोर करने वाले तरीके से प्रचार न करें, विवाद को भड़काएं. पत्र में यह भी कहा गया कि दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्र के लकर विवाद बढ़ने के बाद केरल सरकार ने जुमे की नमाज पर पुलिस के आदेश रद्द कर दिया. साथ ही नोटिस जारी करने वाले एसएचओ को पद से हटा दिया गया है.
मस्जिद समितियों को पुलिस की नोटिस को लेकर मुस्लिम लीग और एसडीपीआई ने विरोध दर्ज कराया था. मुस्लिम लीग ने नोटिस जारी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एसडीपीआई समेत अन्य संगठनों ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने पत्र को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी.