दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: जुमे की नमाज को लेकर मस्जिद समितियों को पुलिस की नोटिस पर विवाद - जुमे की नमाज को लेकर नोटिस

केरल सरकार ने कन्नूर जिले में मस्जिद समितियों को विवादित नोटिस भेजने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया है. पुलिस नोटिस को लेकर विवाद होने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की. पुलिस अधिकारी ने नोटिस में जुमे की नमाज में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील उपदेशों का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

Controversy Over Police Notice
Controversy Over Police Notice

By

Published : Jun 16, 2022, 10:58 PM IST

कन्नूर:केरल के कन्नूर जिले में एक पुलिस थाने के एसएचओ द्वारा मस्जिद समितियों को जुमे की नमाज को लेकर नोटिस जारी कर पर विवाद हो गया. पुलिस के पत्र में निर्देश दिया गया कि वे धार्मिक सद्भाव को कमजोर करने वाले तरीके से प्रचार न करें, विवाद को भड़काएं. पत्र में यह भी कहा गया कि दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्र के लकर विवाद बढ़ने के बाद केरल सरकार ने जुमे की नमाज पर पुलिस के आदेश रद्द कर दिया. साथ ही नोटिस जारी करने वाले एसएचओ को पद से हटा दिया गया है.

मस्जिद समितियों को पुलिस की नोटिस को लेकर मुस्लिम लीग और एसडीपीआई ने विरोध दर्ज कराया था. मुस्लिम लीग ने नोटिस जारी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एसडीपीआई समेत अन्य संगठनों ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने पत्र को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी.

सुन्नी महल फेडरेशन ने इस मामले में जांच की मांग की है. सुन्नी महल फेडरेशन कन्नूर जिले के महासचिव अब्दुल मजीद बखवी ने कहा कि गृह विभाग को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए. वहीं, मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उनकी सरकार इस तरह के आदेश के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें- कन्नूर में यूथ कांग्रेस ने सीएम पिनाराई विजयन के खिलाफ किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details