शिमला/रामपुर: शांत प्रदेश कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बीते दिनों मंदिर परिसर में हुआ निकाह विवादों में घिर गया है. रामपुर के सत्यनारायण मंदिर प्रबंधन के तहत मंदिर परिसर में एक कम्यूनिटी हॉल है. इस हॉल में राहुल शेख और नियामत मलिक का निकाह हुआ था. जिस पर हिंदू जागरण मंच ने मंदिर प्रबंधन को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए मंदिर के शुद्धिकरण व सार्वजनिक माफी की मांग की है. ऐसा न करने की सूरत में 12 मार्च को हजारों की संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर कूच की चेतावनी दी गई है.
मंदिर के शुद्धिकरण की मांग: हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने एक बयान में कहा कि मंदिर परिसर में हुआ निकाह एक गलत कृत्य है. देवस्थान में कलमा या अन्य कोई सनातन के विपरीत कार्यकलाप मंजूर नहीं है. उन्होंने मंदिर परिसर के शुद्धिकरण की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट ऐसा नहीं करता है तो मंच 11 व 12 मार्च को रामपुर कूच करेगा.
मंदिर में हुआ राहुल शेख और नियामत मलिक का निकाह. हिंदू जागरण मंच ने ये भी कहा है कि यदि मंदिर का शुद्धिकरण ट्रस्ट की तरफ से न किया गया तो मंच खुद इस कार्य को करेगा. यही नहीं, हिंदू जागरण मंच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक अभियान भी शुरू किया है. इस अभियान का नाम- 'सारी समस्या का हल, एक लोटा गंगाजल' रखा गया है. मंच ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर की शुचिता को भंग किया है.
रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर के कम्यूनिटी हॉल में हुआ निकाह. क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि शुक्रवार 3 मार्च को रामपुर के सत्यनारायण मंदिर परिसर के एक हॉल में चंबा के राहुल शेख का निकाह रामपुर की नियमत मलिक के साथ हुआ था. जहां मौलवी से लेकर वकील और दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों की मौजूदगी में निकाह करवाया गया था. गौरतलब है कि इस निकाह के लिए मंदिर ट्रस्ट से अनुमति ली गई थी और दुल्हन के पिता ने इस हॉल को बुक किया था. इस निकाह को सौहार्द का मामला बता रहे थे लेकिन हिंदू जागरण मंच अब मंदिर परिसर में हुए निकाह का विरोध कर रहा है. गौरतलब है कि रामपुर का सत्यनारायण मंदिर विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित ट्रस्ट के तहत आता है. इस निकाह के शादी के कार्ड में भी बकायदा शादी के स्थान के रूप में सत्यनारायण मंदिर का पता लिखा गया है.
राहुल शेख और नियामत मलिक के निकाह का कार्ड. मंदिर ट्रस्ट का क्या कहना है: मंदिर ट्रस्ट में पदाधिकारी विनय शर्मा का कहना है कि इस बारे में बेवजह ही विवाद पैदा किया जा रहा है. निकाह मंदिर में नहीं हुआ है, बल्कि मंदिर के तहत चल रहे कम्यूनिटी हॉल में हुआ है. इसे दुल्हन के पिता ने बुक किया था. दुल्हन के पिता महेंद्र मलिक रामपुर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं. विनय शर्मा ने बताया कि महेंद्र मलिक की मां हिंदू थी और पिता मुस्लिम, सोशल मीडिया में ये अफवाह चल रही है कि लडक़ी हिंदू है और ये लव जिहाद का मामला है. इस पर विनय शर्मा का कहना है कि ऐसा नहीं है.
शिमला के रामपुर में मंदिर परिसर में हुए निकाह पर छिड़ा विवाद. विनय शर्मा ने हिंदू जागरण मंच के विरोध को लेकर भी कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है और सभी पक्षों के साथ बातचीत चल रही है. विनय शर्मा आरएसएस से जुड़े हैं और इस समय सह सेवा प्रमुख के पद पर हैं. साथ ही वे मंदिर ट्रस्ट में भी महासचिव के पद पर हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में दस से अधिक कमरे हैं और एक कम्यूनिटी हॉल भी है. जिन्हें कोई भी तय शुल्क चुकाकर ले सकता है. विनय शर्मा ने बताया कि इस निकाह के दौरान मेहमानों को सात्विक भोजन परोसा गया था.
हिंदू जागरण मंच ने दी बड़ी चेतावनी. विश्व हिंदू परिषद ने खुद को मामले से किया अलग: उधर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने एक बयान जारी किया है कि इस मामले से विहिप का कोई लेना-देना नहीं है. मंदिर ट्रस्ट बेशक विश्व हिंदू परिषद के तहत संचालित होता है, लेकिन मंदिर का प्रबंधन पूरी तरह से स्थानीय प्रबुद्ध लोग करते हैं. राणा ने कहा कि विहिप मंदिर परिसर में निकाह का समर्थन नहीं करती है. हिंदु मंदिरों में सनातन प्रक्रिया के तहत ही विवाह का आयोजन होना चाहिए. इस बारे में प्रबंधन समिति से भी आग्रह किया गया है कि निकट भविष्य में ऐसा न किया जाए. राणा ने कहा कि इस बारे में जांच समिति का भी गठन किया गया है. ये समिति सारी बात का पता लगाएगी और आगामी उचित कार्रवाई करेगी.
ये भी पढे़ं:'नई-नई जिम्मेदारी मिली है संभलकर चलें CM सुक्खू, पंजाब की तरह प्रदेश में न चरमराए कानून व्यवस्था'