दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pilibhit में जबरन रंग लगाने को लेकर विवाद, सिख युवक के साथ मारपीट, पगड़ी भी उतारी, वीडियो वायरल - पीलीभीत में सिख युवक को पीटा

पीलीभीत में होली के त्याेहार पर जबरन रंग लगाने काे लेकर विवाद हाे गया. भीड़ में शामिल युवकाें ने सिख युवक के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीलीभीत में सिख युवक के साथ मारपीट की गई.Etv Bharat
पीलीभीत में सिख युवक के साथ मारपीट की गई.Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 3:13 PM IST

पीलीभीत में सिख युवक के साथ मारपीट की गई.

पीलीभीत :जिले में होली के त्यौहार पर जबरन रंग लगाने को लेकर विवाद हाे गया. इसका वीडियाे वायरल हुआ है. इसमें सिख युवक काे कुछ युवक जबरन रंग लगाने की काेशिश करते नजर आ रहे हैं. इससे नाराज हाेकर सिख युवक ने तलवार निकाल लिया. विराेध करने पर युवकाें ने उसकी पिटाई भी कर दी. इसके बाद उसे रंग लगा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि सोमवार की देर शाम सोशल मीडिया पर पूरनपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया. यह वीडियाे हाेली के दिन का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोगों की भीड़ है. वे सिख समुदाय के युवक को जबरन रंग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे आक्रोशित सिख युवक ने तलवार निकाल ली. इसके बावजूद युवकों ने उसे नहीं छोड़ा. सिख युवक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसे जमकर रंग लगाया गया.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान ही सिख युवक की पगड़ी भी निकाल दी गई. घटना के बाद मौके पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. सोमवार देर शाम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पीलीभीत पुलिस से मामले की शिकायत की गई. घटना का संज्ञान लेते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पूरनपुर पुलिस को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें :पुलिस को चकमा देकर अभियुक्त न्यायालय से फरार, गैंगस्टर एक्ट मामले लाया गया था पेशी पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details