चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस बीच एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, द्रमुक (डीएमके) और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के पोस्टरों पर एक ही महिला की तस्वीर का छपी हुई है.
द्रमुक नेता स्टालिन ने त्रिची में एक चुनाव प्रचार रैली में पार्टी के विजन स्टेटमेंट को जारी किया. उसके बाद, द्रमुक की आईटी विंग ने 'मॉडल महिला' के साथ चुनाव की घोषणा पर एक डिजिटल पोस्टर बनाया.
पढ़ें :महाराष्ट्र एटीएस का दावा - मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी