नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर पॉश सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है. रिटायर आईएएस और महिला के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखा रहा है कि कैसे एक महिला और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के बीच हाथापाई हुई. तभी कुछ देर बाद महिला का पति भी वहां आ गया और रिटायर आईएएस को पीटता नजर आया. घटना सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरेट सोसायटी में हुई. हालांकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
यह भी पढ़ें-नोएडा में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक..., रोजाना 150 लोगों का शिकार
जानकारी के मुताबिक महिला लिफ्ट में कुत्ते को अपने साथ लेकर जाना चाहती थी. लेकिन रिटायर आईएएस अधिकारी इसका विरोध कर रहे थे. वे उसे कुत्ता ले जाने से मना करने लगे. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान जैसे ही आईएएस अधिकारी ने अपना मोबाइल निकाला, महिला ने उनसे मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और रिटायर आईएएस ने महिला को थप्पड़ मार दिया. इससे विवाद और बढ़ गया. आस-पास के अन्य लोग भी एकत्र हो गये. तभी उस महिला का पति भी वहां आ गया. तभी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर रिटायर आईएएस को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.