नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महिला आयोग ने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा खींचे जा रहे ट्रैक्टर का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रै्क्टर पर बैठे हुए हैं और उसे महिला कार्यकर्ताओं द्वारा खींचा जा रहा है. वहीं हुुड्डा की हो रही आलोचना को लेकर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है. प्रदर्शन के दौरान शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींच रही थी. शकुंतला खटक ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे नेता हैं और मेरे पिता के समान हैं, जरूरत पड़ी तो ट्रक भी खींचने को तैयार हूं.
स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है. प्रदर्शन के दौरान शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींच रही थी. शकुंतला खटक ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे नेता हैं और मेरे पिता के समान हैं, जरूरत पड़ी तो ट्रक भी खींचने को तैयार हूं. बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को अगर आंसू बहाने हैं तो उन महिलाओं को लेकर बहाएं जो बॉर्डर पर कई दिन से धरने पर बैठी हैं.
वहीं स्मृति ईरानी को जवाब देते हुए खटक ने कहा कि शकुंतला खटक वो है जो 500 किलोमीटर बाइक चलाती है, शकुंतला वो है जो ट्रैक्टर तो क्या ट्रक को धकेलने की हिम्मत रखती है. मैंने कभी खुद को पुरुषों से कम नहीं समझा. घड़ियाली आंसू बहाकर ओछी राजनीति के लिए नारी शक्ति को अबला व कमजोर समझने की गलती मत करो.
इस घटना को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपनी आजीविका के लिए मेहनत करतीा हैं या हल चलाती हैं, तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है और न ही किसी को इससे एतराज हो सकता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ट्रैक्टर पर बैठा है , तो इससे कहीं न कहीं महिला की गरिमा कम होती है.
वहीं केंद्रीयमंत्री ने कहा कि आठ मार्च को एक तरफ पीएम आह्वान कर रहे थे कि नारीशक्ति का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो और दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रै्क्टर पर बैठकर महिलाओं से कह रहे थे कि वो उनका ट्रै्क्टर खींचे क्योंकि उन्हें राजनीतिक प्रदर्शन करना था.
स्मृति ईरानी ने कहा है कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला है कि एक कांग्रेस नेता ट्रैक्टर पर शांति से बैठता है, जिसे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खींचा जा रहा है. मैं मानती हूं कि वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए?