दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी ने हुड्डा का ट्रेक्टर खींचने को महिला गरिमा के खिलाफ बताया, कांग्रेस का पलटवार - आर्थिक रूप से सशक्तिकरण

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रै्क्टर खींचे जा रहे एक ट्रैक्टर, जिस पर बीएस हुड्डा बैठे थे को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आठ मार्च को एक तरफ पीएम आह्वान कर रहे थे कि नारीशक्ति का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो और दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रै्क्टर पर बैठकर महिलाओं से कह रहे थे कि वो उनका ट्रै्क्टर खींचे क्योंकि उन्हें राजनीतिक प्रदर्शन करना था.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Mar 11, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महिला आयोग ने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा खींचे जा रहे ट्रैक्टर का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रै्क्टर पर बैठे हुए हैं और उसे महिला कार्यकर्ताओं द्वारा खींचा जा रहा है. वहीं हुुड्डा की हो रही आलोचना को लेकर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है. प्रदर्शन के दौरान शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींच रही थी. शकुंतला खटक ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे नेता हैं और मेरे पिता के समान हैं, जरूरत पड़ी तो ट्रक भी खींचने को तैयार हूं.

शकुंतला खटक का बयान

स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया है. प्रदर्शन के दौरान शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींच रही थी. शकुंतला खटक ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे नेता हैं और मेरे पिता के समान हैं, जरूरत पड़ी तो ट्रक भी खींचने को तैयार हूं. बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को अगर आंसू बहाने हैं तो उन महिलाओं को लेकर बहाएं जो बॉर्डर पर कई दिन से धरने पर बैठी हैं.

रेखा शर्मा का बयान

वहीं स्मृति ईरानी को जवाब देते हुए खटक ने कहा कि शकुंतला खटक वो है जो 500 किलोमीटर बाइक चलाती है, शकुंतला वो है जो ट्रैक्टर तो क्या ट्रक को धकेलने की हिम्मत रखती है. मैंने कभी खुद को पुरुषों से कम नहीं समझा. घड़ियाली आंसू बहाकर ओछी राजनीति के लिए नारी शक्ति को अबला व कमजोर समझने की गलती मत करो.

स्मृति ईरानी का बयान

इस घटना को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपनी आजीविका के लिए मेहनत करतीा हैं या हल चलाती हैं, तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है और न ही किसी को इससे एतराज हो सकता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ट्रैक्टर पर बैठा है , तो इससे कहीं न कहीं महिला की गरिमा कम होती है.

वहीं केंद्रीयमंत्री ने कहा कि आठ मार्च को एक तरफ पीएम आह्वान कर रहे थे कि नारीशक्ति का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो और दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रै्क्टर पर बैठकर महिलाओं से कह रहे थे कि वो उनका ट्रै्क्टर खींचे क्योंकि उन्हें राजनीतिक प्रदर्शन करना था.

स्मृति ईरानी ने कहा है कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला है कि एक कांग्रेस नेता ट्रैक्टर पर शांति से बैठता है, जिसे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खींचा जा रहा है. मैं मानती हूं कि वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए?

यदि महिलाएं आजीविका के लिए मेहनत करती हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एक आदमी-एक राजनीतिक नेता, ट्रैक्टर पर बैठा है और एक महिला इसे खींच रही है, तो यह महिलाओं और ट्रक पर बैठे व्यक्ति की गरिमा को कम करती है. इस, बारे में हुड्डा को सोचना चाहिए.

इतना ही नहीं इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर ट्रै्क्टर खींचना था तो हुड्डा या कांग्रेस के कार्यकर्ता खींचते. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी आह्वान करते कि महिला को सशक्त करो और दूसरी ओर कांग्रेस की महिला अध्यक्ष आज भी चुप्पी साधे बैठीं हुई हैं.

पढ़ें -क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं शिक्षित युवा : कोविंद

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष के रूप में, इस मुद्दे पर सोनिया गांधी की चुप्पी यह भी कह रही है कि कांग्रेस में महिलाएं उस काम को कैसे कम करती हैं, जिसे पुरुष भी करने से इंकार करते हैं.

बता दें कि, महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे और कांग्रेस की महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी.

इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी विधानसभा में इस कृत्य की निंदा की. उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर भूपेंद्र हुड्डा ने महिला विधायकों के प्रति जो संवेदनहीनता दिखाई, उससे मैं आहत हूं.

इसके अलावा मामले में दिल्ली भाजपा महिलाओं के विंग ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Mar 11, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details