दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Adipurush Controversy : सैफ अली रावण नहीं, लग रहे तैमूर और खिलजी...सर्व ब्राह्मण महासभा ने डायरेक्टर ओम राउत को भेजा नोटिस - सैफ अली रावण नहीं

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद (Adipurush Controversy) बढ़ता जा रहा है. अब सर्व ब्राह्मण महासभा ने डायरेक्टर ओम राउत को नोटिस भेजा है. एडवोकेट कमलेश शर्मा का कहना है कि हनुमान जी और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली फिल्म को नहीं चलने देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 6:17 PM IST

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक ओम राउत को एडवोकेट कमलेश शर्मा ने नोटिस भेजा है. नोटिस में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं का अपमान करने की साजिश रची जा रही है. प्रभास और कृति सेनन की इस फिल्म के टीजर में हनुमानजी को जो अंग वस्त्र पहना रखे हैं वो चमड़े के दिख रहे हैं. इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है. साथ ही अन्य देवी-देवताओं को भी काल्पनिक ढंग से दिखाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नोटिस के जरिए सात दिन का समय दिया है कि सभी इस प्रकार के सीनों को हटाएं, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी. सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से (Controversy Over Adipurush Teaser) दिए गए नोटिस में कहा गया है कि आपकी आगामी फिल्म आदिपुरुष के संदर्भ में मेरे अभिवाश्य सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा की ओर से आपको यह नोटिस दिया जा रहा है कि इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का चित्रण गलत तरीके से हो रहा है. इस फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को बेहद विरूप ढंग से रूप धारण कर हिंदू धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से हमारे देवता हनुमान जी को चमड़े के कपड़े पहनाकर अमर्यादित तरीके से बोलते हुए दिखाया गया है. फिल्म में निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एवं आघात पहुंचाने वाला है.

पढे़ं :Adipurush Teaser Video: आदिपुरुष के दृश्यों पर विवाद, हनुमान के कपड़ों पर भड़के गृहमंत्री, फिल्म के निर्माता को दी कार्रवाई की चेतावनी

फिल्म में धार्मिक एवं जातिगत विद्वेष फैलाने वाले संवाद एवं चित्रण हैं. फिल्म में करोड़ो हिंदू देवी-देवताओं के भगवान हनुमानजी का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया है. रामायण हमारा इतिहास और हमारी भावना है, 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है. 'कौन सा हिंदू बिना मूंछ के दाढ़ी रखता है जो भगवान हनुमानजी को ऐसा दिखाया गया है.' यह फिल्म पूरी तरह से रामायण और हमारे गौरव भगवान राम जी, मां सीता जी, भगवान हनुमानजी का (Saif Ali Khan in Film Adipurush) इस्लामीकरण है. यहां तक कि आदिपुरुष फिल्म में सैफ अली खान जो रावण की भूमिका निभा रहे हैं, वे तैमूर और खिलजी की तरह दिख रहे हैं. जबकि रावण ने हमेशा अपने सिर पर लाल तिलक लगाया है.

सर्व ब्राह्मण महासभा ने डायरेक्टर ओम राउत को भेजा नोटिस.

फिल्म देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वर्ग विशेष में विद्वेष फैलाने वाली है. इस पिक्चर का इंटरनेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है, जो समाज के लिए व देश के लिए हानिकारक है. फिल्म में हनुमानजी को चमड़े के कपड़े पहनाए गए हैं, साथ ही भगवान राम के संदर्भ में मिथ्या बातें दिखाई जाने वाली हैं. ये करोड़ो हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म आप बना रहे हैं. इससे समस्त हिंदू समाज आहत है, क्योंकि भगवान हनुमानजी के पूरे विश्व में करोड़ों भक्त हैं और ये सब हनुमान चालीसा में पढ़ते आ रहे हैं कि 'हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजै,' लेकिन आपकी इस फिल्म में हनुमानजी का चित्रण गलत तरीके से हो रहा है. हमें जानकारी मिली है कि भगवान राम का चित्रण भी गलत तरीके से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि आप लोगों की भावनाओं से ना खेलें, लोगों की आस्था पर कुठाराघात ना करें और फिल्म का चित्रण काल्पनिक ना होकर के रामायण और रामचरित मानस में जिस प्रकार से भगवान का रूप दिखाया गया है, उसी के अनुरूप करें. ऐसे में विधिक सूचना पर प्रेषित करें कि 7 दिन में आपके द्वारा किए गए उक्त कृत्य सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करते हुए, अवगत कराते हुए प्रकाषक, प्रसारण, समस्त समाचार पत्र/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से कराएं और फिल्म से समस्त अमर्यादित भगवान को निम्नस्तर का दिखाने वाले समस्त संवाद चित्रण हटाए जाएं. अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसके हर्जे-खर्चे की समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details