नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र द्वारा मंच पर जय श्रीराम बोलने पर विवाद होने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम बोलने पर प्रोफेसरों ने छात्र को मंच से उतरने के लिए कह दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो शुक्रवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो पर हिंदू रक्षा दल ने भी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद छात्र को कुछ छात्र जय श्रीराम कहते हैं, जिनके जवाब में छात्र भी जय श्रीराम कहता है. इसके बाद कॉलेज की महिला प्रोफेसर इस पर नाराजगी जताते हुए छात्र को मंच से उतरने के लिए कहती हैं, जिसमें छात्र की उनसे बहस हो जाती है. इस दौरान एक अन्य महिला प्रोफेसर भी छात्र को समझाती है.
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज ने अगर ऐसा नहीं किया गया तो शनिवार को वह कॉलेज के सामने धरना देंगे. मामले में कॉलेज की तरफ जांच कमेटी बना दी गई है.