मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई है. शिवरात्रि के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या पर साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी, लेकिन इस प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया है. हिमाचल बीजेपी ने मंच से गाई गई कव्वाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी साबरी बंधुओं को बुलाए जाने का विरोध हो रहा है. दरअसल, साबरी बंधुओं का यह विरोध उनके द्वारा गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू' को लेकर किया जा रहा है.
बता दें कि 19 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई थी. उसी दिन पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों के रूप में साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया था. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव और पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था. स्टेज पर जब साबरी ब्रदर्स ने अपनी कव्वालियों से समां बांधा लेकिन सोशल मीडिया पर 'अल्लाह हू' कव्वाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में शिवरात्रि महोत्सव के आयोजनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हिमाचल सरकार करवाती है और जिला प्रशासन की देखरेख में सभी बंदोबस्त होते हैं.
भाजपा ने किया विरोध: हिमाचल भाजपा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि उन्होंने हिंदुत्व को हरा दिया है. क्या यह हरकत उसी का प्रमाण है ? हिमाचल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है कि जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो. जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो. जिस देवभूमि को छोटी काशी कहा जाता है. वहां मुस्लिम कलाकारों से 'अल्लाह हू' की कव्वाली गवाकर कांग्रेस सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है ?