सागर:कर्नाटक मेंहिजाब को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं है. वहीं, अब मध्य प्रदेश में भी यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बता दें, सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ऐसा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एजुकेशन विभाग की एक छात्रा क्लास रूम में नमाज पड़ती दिख रही है. वीडियो वायरल होते ही हिंदू जागरण मंच ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है, जिसके बाद जांच के आदेश दिये गए हैं.
क्या है मामला? : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट का है. बीएससी बीएड की एक छात्रा जो नियमित रूप से हिजाब पहनकर विश्वविद्यालय आती है. वह शुक्रवार दोपहर को क्लास रूम में ही नमाज अदा कर रही थी. क्लासरूम में का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद कई हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कुलपति से शिकायत की.