दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: छात्रा ने क्लास रूम में हिजाब पहनकर पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल - सागर यूनिवर्सिटी में हिजाब में छात्रा ने पढ़ी नमाज

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा के नमाज पढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसका विरोध करते हुए हिंदू जागरण मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की है.

छात्रा ने क्लास रूम में हिजाब पहनकर पढ़ी नमाज
छात्रा ने क्लास रूम में हिजाब पहनकर पढ़ी नमाज

By

Published : Mar 26, 2022, 12:35 PM IST

सागर:कर्नाटक मेंहिजाब को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं है. वहीं, अब मध्य प्रदेश में भी यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बता दें, सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ऐसा मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एजुकेशन विभाग की एक छात्रा क्लास रूम में नमाज पड़ती दिख रही है. वीडियो वायरल होते ही हिंदू जागरण मंच ने इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है, जिसके बाद जांच के आदेश दिये गए हैं.

क्या है मामला? : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट का है. बीएससी बीएड की एक छात्रा जो नियमित रूप से हिजाब पहनकर विश्वविद्यालय आती है. वह शुक्रवार दोपहर को क्लास रूम में ही नमाज अदा कर रही थी. क्लासरूम में का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद कई हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कुलपति से शिकायत की.

हिजाब में छात्रा ने क्लासरूम में पढ़ी नमाज

The Kashmir Files: PM मोदी पर बयानबाजी IAS नियाज खान को पड़ी भारी! बगावती तेवर अपनाने पर सरकार ने भेजा नोटिस

विश्वविद्यालय प्रशासन करे कार्रवाई: शिकायतकर्ता हिंदू जागरण मंच के उमेश सराफ का कहना है कि यह छात्रा नियमित रूप से हिजाब पहनकर डिपार्टमेंट में आती है और अब यहां नमाज अदा करने लगी है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर कार्रवाई करना चाहिए. इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय के मीडिया ऑफिसर विवेक जायसवाल ने कहा कि संगठनों ने एक वायरल वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है. प्रशासन वीडियो की जांच और मामले का अध्ययन कर आगे कार्रवाई का निर्णय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details