दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद - सांसद सतीश गौतम

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर सियासत तेज है. सांसद सतीश गौतम ने तस्वीरें हटाने को लेकर बयान दिया है, जिस पर छात्र नेताओं ने आपत्ति जताई है.

By

Published : Jun 23, 2021, 7:18 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तस्वीर को लेकर विवाद गहरा गया है.

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एएमयू (AMU) के यूनियन हॉल से जिन्ना की तस्वीरें हटाने का बयान दिया. वहीं, एएमयू के छात्र नेताओं ने कहा कि सतीश गौतम को संसद में कानून बनाकर एएमयू समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से जिन्ना की तस्वीरें हटा देनी चाहिए.

'इतिहास का हिस्सा है तस्वीर'

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एक बार फिर एएमयू छात्र संघ हॉल से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने की बात कही है.एएमयू के छात्रों और छात्र नेताओं का कहना है कि आजादी से पहले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाई गई थी, जिन्ना की तस्वीर इतिहास का हिस्सा है.

पढ़ें- प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा गुपकार : फारूक

एएमयू के छात्र नेता मुहम्मद फरहान जुबैर ने कहा कि वह सांसद हैं, संसद में कानून बनाएं और जिन्ना की तस्वीर हटा दें. एएमयू के छात्र नेता मुहम्मद जैद शेरवानी ने कहा कि वास्तव में 2022 के चुनाव आ रहे हैं, इसलिए जिन्ना का मुद्दा फिर से जिंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details