हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. राहुल ने कहा कि 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था. उनके इस ट्वीट पर भाजपा ने तीखा हमला किया है. पार्टी ने उन्हें राजीव गांधी का वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता (इंदिरा गांधी की हत्या) है तो धरती थोड़ी हिलती है.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट का ट्वीट कर उत्तर दिया. उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी का वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में राजीव गांधी कह रहे हैं कि जब इंदिराजी की हत्या हुई थी, तो हमारे देश में कुछ दंगे फसाद हुए थे. हमें मालूम है कि भारत की जनता के दिल में कितना क्रोध आया, कितना गुस्सा आया और कुछ दिनों के लिए लगा कि भारत हिल रहा है. लेकिन जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती थोड़ी हिलती है.
इसी वीडियो पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने टिप्पणी की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राजीव गांधी, मॉब लिंचिंग के जन्मदाता से मिलिए, जो सिखों के जनसंहार को सही ठहरा रहे हैं. कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतरे, 'खून का बदला खून से लेंगे' के नारे लगाए गए, महिलाओं से रेप किया गया, सिखों के गले में जलते टायर डाल दिए गए, जले हुए शवों को नालों में बहा दिया गया.'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल को आड़े हाथ लिया