दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Republic of Bharat : 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत', छिड़ा विवाद - जी 20 प्रेसिडेंट ऑफ भारत

क्या इंडिया को भारत के नाम से जाना जाएगा, इस सवाल पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज की है. पार्टी ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए आमंत्रण पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ है, न कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया. सूत्रों की मानें तो संसद के विशेष सत्र में इंडिया का नाम भारत करने पर विचार किया जा सकता है. क्या है पूरा विवाद, पढे़ं पूरी खबर.

design photo
डिजाइन फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 7:27 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति को भेजे गए एक आमंत्रण पत्र पर विवाद शुरू हो गया है. इस आमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है. यह आमंत्रण जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज को लेकर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति दर्ज की है. वहीं देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की जिसमें उन्हें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे संविधान के अनुच्छेद एक में लिखा है, 'इंडिया देट इज भारत', 'राज्यों का समूह' होगा. रमेश ने कहा कि अब 'इंडिया' रहेगा ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि वे राज्यों के समूह पर हमला कर रहे हैं.

इस मामले पर अभी तक सरकार की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन जिस तरीके से भाजपा नेता और भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने टिप्पणी की है, उससे बहुत बड़ा संदेश छिपा है. असम के मुख्यमंत्री ने ट्विट में रिपब्लिक ऑफ भारत लिखा है.

भाजपा सांसद हरनाथ सिंह ने मांग की है कि हमें इंडिया की जगह पर भारत शब्द का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंग्रजों ने इंडिया शब्द को एक 'गाली' की तरह प्रयोग किया था, जबकि भारत हमारी संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए संविधान में संशोधन भी करना पड़े, तो करना चाहिए. भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जयराम रमेश को भारत शब्द से क्यों आपत्ति है, इसे बताना चाहिए.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी ऐसी ही दलील दी है. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि हमलोगों को इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल करना चाहिए. भागवत ने कहा कि भारत नाम प्राचीन काल से ही चला आ रहा है, इसलिए इस पर किसी को भी आपत्ति नहीं हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संभव है कि मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र में इस मुद्दे पर भी एक बिल ला सकती है. 18-22 सितंबर तक के लिए मोदी सरकार ने संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की घोषणा की है. इस दौरान कौन-कौन से बिल सरकार लाएगी, इस पर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दरअसल, इंडिया शब्द पर विवाद उसी दिन से शुरू हो गया था, जिस दिन विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन के गठन के दिन से ही घबराई हुई है, लेकिन न तो वे इंडिया, और न तो भारत, किसी को भी हमसे नहीं छीन सकेंगे.

भाजपा नेता पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' बताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की जिसमें उन्हें 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा गया है. मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार रात इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे. मोदी को 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' संबोधित किये जाने से पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जी20 रात्रिभोज के लिए प्रेषित निमंत्रण पत्र में उन्हें ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ संदर्भित किये जाने के मुद्दे पर विवाद पैदा हुआ.

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार 'इंडिया' शब्द हटाने की योजना बना रही है और देश का नाम केवल भारत रहेगा. वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन के इस कदम की प्रशंसा की है और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ कहने में क्या समस्या है जब देश का नाम भारत है.

ये भी पढ़ें :Special Session Of Parliament : संसद के विशेष सत्र में क्या है खास?, जानिए कब-कब बुलाए जा चुके हैं ऐसे सत्र

Last Updated : Sep 6, 2023, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details