दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cm Yogi व अभिनेता रजनीकांत को लेकर विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, FIR दर्ज - लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ और सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया गया है. बता दें कुछ दिनों पहले अभिनेता रजनीकांत ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा पैर छूकर आशीर्वाद लेने पर सोशल मीडिया में एक विवादित वीडियो बनाया गया है. वीडियो के वायरल होने पर राजधानी के वजीरगंज निवासी बृजेंद्र बाजपेयी ने वीडियो बनाने वाले पीयूष नाम के व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस वीडियो की जांचकर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

शिकायतकर्ता बृजेंद्र के मुताबिक, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बीते दिनों लखनऊ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था, जिसके बाद पीयूष मानुष ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. अभिनेता रजनीकांत फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए 18 अगस्त की रात लखनऊ पहुंचे थे. बृजेंद्र के मुताबिक, पीयूष मानुष नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होने पर उन्हें जानकारी मिली. डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो के मामले की जांच की जा रही है.'


दरअसल, बीते 18 अगस्त को अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम योगी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर भी छुए थे, जिसके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुए थे, रजनीकांत ने सीएम योगी के अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.

Last Updated : Aug 28, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details