रांची : झारखंड की राजधानी (capital of Jharkhand) रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था, जिसके खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) को पहले दिए गए अंतरिम राहत को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. इस बीच सभी पक्षों को अपना जवाब अदालत में पेश करने को कहा गया है.
झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand high court) के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मोदी सरनेम पर विवादित बयान मामले पर अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और फिर विस्तृत सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाया गया आरोप गलत है, इसलिए इसे निरस्त कर दिया जाए.