देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया, लेकिन वे पूर्व में अपने बयानों के कारण खासे चर्चा में रहे हैं. उनके बयान पर लोगों ने जमकर चटकारे लिए, जिससे पार्टी और उनकी छवि खराब हुई है. तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई थी. तीरथ सिंह रावत के बयानों पर छिड़े विवाद से देशभर में सियासत गर्मा गई थी.
विवादित बयान पर सीएम तीरथ की फजीहत
तीरथ सिंह रावत महिलाओं के पहनावे पर बयान देकर बुरे फंसे थे. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक तीरथ सिंह रावत के बयान की तीखी आलोचना की गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक दलों ने कहा था कि तीरथ सिंह रावत को अपने बयान वापस लेते हुए राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए.
पहली बार मिल रही चीनी
तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में थे. उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीरथ ने कहा कि आजादी के बाद आज तक लोगों को आपदा के समय चीनी नहीं मिली है. लेकिन उनकी सरकार पहली बार राशन के साथ चीनी भी दे रही है, उन्होंने उत्तरकाशी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर राशन की मात्रा बढ़ा दी है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
जिसमें पहली बार राज्य सरकार ने चीनी को भी शामिल किया है और कैबिनेट के प्रस्ताव के बाद तीन माह तक राशन के साथ चीनी भी मिलेगी.सीएम तीरथ ने कहा कि आजादी के बाद लोगों को आपदा के समय चीनी नहीं मिली थी, उनकी सरकार ने सभी कार्ड धारकों के लिए दो किलो चीनी देने का प्रावधान किया है. जबकि पहले भी हर यूनिट पर 800 ग्राम चीनी मिलती थी.
Ripped jeans पर तीरथ ज्ञान