दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम बनने के बाद इन विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे तीरथ, खूब हुई थी फजीहत

अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले तीरथ सिंह रावत की जुबान कई बार फिर फिसली है. वहीं उनके बयान पर लोगों ने जमकर चटकारे लिए, जिससे पार्टी और उनकी छवि खराब हुई है

तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jul 3, 2021, 11:40 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया, लेकिन वे पूर्व में अपने बयानों के कारण खासे चर्चा में रहे हैं. उनके बयान पर लोगों ने जमकर चटकारे लिए, जिससे पार्टी और उनकी छवि खराब हुई है. तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई थी. तीरथ सिंह रावत के बयानों पर छिड़े विवाद से देशभर में सियासत गर्मा गई थी.

तीरथ सिंह रावत

विवादित बयान पर सीएम तीरथ की फजीहत

तीरथ सिंह रावत महिलाओं के पहनावे पर बयान देकर बुरे फंसे थे. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक तीरथ सिंह रावत के बयान की तीखी आलोचना की गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक दलों ने कहा था कि तीरथ सिंह रावत को अपने बयान वापस लेते हुए राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए.

पहली बार मिल रही चीनी

तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में थे. उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीरथ ने कहा कि आजादी के बाद आज तक लोगों को आपदा के समय चीनी नहीं मिली है. लेकिन उनकी सरकार पहली बार राशन के साथ चीनी भी दे रही है, उन्होंने उत्तरकाशी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर राशन की मात्रा बढ़ा दी है.

पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

जिसमें पहली बार राज्य सरकार ने चीनी को भी शामिल किया है और कैबिनेट के प्रस्ताव के बाद तीन माह तक राशन के साथ चीनी भी मिलेगी.सीएम तीरथ ने कहा कि आजादी के बाद लोगों को आपदा के समय चीनी नहीं मिली थी, उनकी सरकार ने सभी कार्ड धारकों के लिए दो किलो चीनी देने का प्रावधान किया है. जबकि पहले भी हर यूनिट पर 800 ग्राम चीनी मिलती थी.

Ripped jeans पर तीरथ ज्ञान

राजधानी दून में नशा मुक्ति के एक कार्यक्रम में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने न केवल फटी जींस (Ripped jeans) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी बल्कि इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक और किस्सा सुनाया था. सीएम तीरथ वीडियो में कह रहे हैं कि जब वह श्रीनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, तब वहां चंडीगढ़ से एक लड़की आई. लड़की उत्तराखंड की ही रहने वाली थी, लेकिन पढ़ने श्रीनगर आई थी. उन्होंने आगे कहा कि पूरा यूनिवर्सिटी का कैंपस उस लड़की के पीछे आगे घूम रहा था. वह उस वक्त शाट्स पहने हुई थी. उन्होंने सोचा कि यहां ये लड़की पढ़ने आई है या बदन दिखाने आई है.

पढ़ें-उत्तराखंड में एक बार फिर से CM की रेस, जानिए कौन-कौन से हैं नए FACE ?

पीएम मोदी को बताया था भगवान

तीरथ सिंह रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताया था. उन्होंने कहा कि त्रेता, द्वापर में जैसे राम, कृष्ण को पूजा जाता था, उसी तरह नरेंद्र मोदी को भी भविष्य में पूजा जाएगा. आने वाले समय में लोग नरेंद्र मोदी को भी उसी रूप में मानने लगेंगे.

भारत की गुलामी को लेकर सीएम का ज्ञान

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि- भारत ने दो सौ साल अमेरिका की गुलामी की. जिस पर हरीश रावत ने जमकर चुटकी ली थी. ये तक कह दिया था, धन्य हो उनका इतिहास का ज्ञान.

बनारस में कुंभ मेले का आयोजन

तीरथ सिंह रावत यहीं नहीं रुके बल्कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बनारस में कुंभ मेले के आयोजन की बात कह दी. इस पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की. लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना नहीं पता कि कुंभ मेला चार स्थानों पर लगता है. वो स्थान हैं हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details