दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी प्रबोधानंद का विवादित बयान- मदरसा और मस्जिद को बताया आतंकवाद की फैक्ट्री - स्वामी प्रबोधानंद का विवादित बयान

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान सामने आया है. प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि देश के मदरसों, मस्जिदों पर आतंक और जेहाद का पाठ पढ़ाया जाता है. कुरान और अल्लाह को न मानने वालों को काफिर बताकर हत्या करने की तालीम दी जा रही है.

स्वामी प्रबोधानंद
स्वामी प्रबोधानंद

By

Published : Jul 4, 2021, 8:41 AM IST

लखनऊ : विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी की तरफ से एक और आपत्तिजनक बयान सामने आया है. मुस्लिम समाज को निशाने पर लेते हुए गिरी ने कहा कि देश के मदरसों, मस्जिदों में आतंक और जेहाद का पाठ पढ़ाया जाता है. मुसलमान दुनिया को दो भागों में बांटकर नफरत के बीज बो रहे हैं. उन्होंने मदरसा और मस्जिद को आतंकवाद पैदा करने का केंद्र बताते हुए जिहादी मानसिकता वाले लोगों पर जमकर टिप्पणी की. स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी एक दिवसीय दौरे पर यूपी के शामली पहुंचे थे.

कुरान और अल्लाह को न मानने वाले काफिर

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद शनिवार को कार्यकर्ताओं से भेंट करने के लिए पीलीभीत पहुंचे थे. यहां बीसलपुर तहसील क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रबोधानंद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जिहादियों ने पूरे विश्व को दो भागों में बांट दिया है.

स्वामी प्रबोधानंद

उन्होंने कहा कि धरती पर रहने वाले ऐसे लोग जो कुरान और अल्लाह को मानते हैं, वे मुसलमान हैं. बाकि लोग काफिर (जो अल्लाह और कुरान को नहीं मानते) हैं. ओछी मानसिकता वाले ऐसे लोग पूरे विश्व में यह प्रसारित करने का प्रयास करते हैं कि कुरान और अल्लाह को न मानने वाले लोग काफिर हैं. वो कहते हैं कि काफिरों को इस दुनिया में रहने का हक नहीं है. लिहाजा उनकी हत्या कर दी जाए.

पढ़ें-मुस्लिम राम मंदिर निर्माण में करें दान: स्वामी प्रबोधानंद

आतंकवाद के मदरसे और फैक्ट्रियां तैयार

महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि आतंकवाद के मदरसे और फैक्ट्रियां तैयार हो गईं हैं. उनमें केवल यही सिखाया जाता है कि जो अल्लाह और कुरान को न माने ऐसे लोगों की हत्या करनी है. अच्छा मुसलमान बनने के नाम पर जन्नत नसीब होने और जन्नत में तमाम सुख-सुविधाओं का प्रलोभन देकर गलत तालीम दी जाती है. महामंडलेश्वर ने पूरे मामले पर दुनिया से अपील करते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. पूरी दुनिया को एकजुट होकर मानवता को बचाने के लिए काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details