दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत के मंत्री का विवादित बयान, कहा-राजस्थान में जो मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हैं, उन्हें बजरंग दल में डाल दिया - Bharat Jodo Yatra

गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने भरतपुर मुस्लिम युवकों की हत्या मामले में रविवार को विवादित बयान दिया. मंत्री ने इस हत्याकांड के लिए बजरंग दल और हिन्दू वाहिनी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को निशाने पर (Controversial statement of Minister Govind Meghwal) लिया...

Controversial statement of Minister Govind Meghwal
Controversial statement of Minister Govind Meghwal

By

Published : Mar 5, 2023, 5:41 PM IST

मंत्री गोविंद मेघवाल

उदयपुर. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद मेघवाल रविवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने पिछले दिनों भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को हरियाणा में जलाकर मारने की घटना को लेकर बजरंग दल और हिन्दू वाहिनी पर निशाना साधा. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जो मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हैं, उन्हें बजरंग दल और हिन्दू वाहिनी में इन लोगों ने डाल दिया है.

ऐसे में मंत्री मेघवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने भाजपा का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि बड़ा ही दुर्भाग्य है कि भरतपुर के दो नौजवानों को किडनैप कर हरियाणा ले जाया गया, जहां उनकी हत्या कर दी गई और तो और हत्यारों के समर्थन में जुलूस निकाला गया.

मेघवाल का केंद्र पर निशानाःइस दौरान मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश की बहादुर सेना को इस सरकार ने अग्निवीर योजना के जरिए कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, ये लोग आरएसएस के एजेंड़े को लागू कर देश के संविधान का मजाक बना दिए हैं. साथ ही संसद के सामने संविधान को जलाने की है.

इसे भी पढ़ें - Bharatpur Youth Burnt Alive Case : सीएम गहलोत जुनैद-नासिर के परिजनों से मिले, हर सदस्य को 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा

मोदी सरकार को बताया ठग - मेघवाल ने सिलसिलेवार तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार को वो देश को ठगते देख रहे हैं. मेघवाल ने कहा कि सरकार बनाने के दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता से कई झूठे वादे किए, जिसमें देश के लोगों को 15 लाख रुपए देने के साथ ही बेरोजगारों को हर साल दो करोड़ रोजगार देने तक की बातें कही गई थी. साथ ही इस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी के भी वादे किए थे, लेकिन आज तक उन वादों पर कोई अमल नहीं हुआ है.

राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे - मेघवाल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. ऐसे में राहुल गांधी ने देश में नफरत को दूर करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली. देश के लोगों को भाईचारा का संदेश दिया. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की तादाद में लोग जुड़े और उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कितने ही नफरत क्यों न फैलाए, लेकिन हम भी इस देश की एकता और भाईचारे को किसी भी सूरत में खत्म नहीं होने देंगे.

देश में भय का माहौल -मंत्री ने कहा कि देश में भय का माहौल है. इसके लिए केवल व केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. इन्हीं लोगों ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है. आज इनके खिलाफ जो भी बोलता है, उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है. इतना ही नहीं पिछले साल जब किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो उनके साथ ही ऐसा बर्ताव किया गया जैसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा हो. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई. इसके बाद इस सरकार को अंतत: कृषि कानून को वापस लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details