बाड़मेर :जैसलमेर में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल विवादित टीम तालिबानी क्लब के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, ऐसे लोगों की इस देश में कोई जरूरत नहीं है.
राजस्थान के जैसलमेर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान एक क्रिकेट क्लब ने अपनी टीम का नाम तालिबान क्लब रख लिया था. इसके बाद इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. इसी बात को लेकर मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग भारत को बांटना चाहते हैं. यह उन्हीं की सोच है.
चौधरी ने कहा कि आप देख सकते हैं कि तालिबान में किस तरीके का हाल है. उनके समर्थक अगर यहां पर इस तरीके का नाम रखकर ऐसी विचारधारा दर्शाते हैं तो उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है.