भोपाल।कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक विवादित बयान सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. दरअसल उनका एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वे सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के खिलाफ भड़काते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा निर्देश पर FIR दर्ज कर ली गई है.
पीएम मोदी के लिए क्या कहा राजा पटेरिया ने:वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि,"प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो". विवादित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूरी भाजपा हमलावर हो गई है. उधर बयान को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. (Raja Pateria on PM Modi)
पन्ना के पवई में दर्ज हुई FIR:पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का वीडियो वायरल होने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान को बेहद आपत्तिजनक माना है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध दिए गए बयान पर राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले के पवई में मुकदमा दर्ज हुआ है. गृहमंत्री ने सुबह ही उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जनसभा के दौरान धर्म, जाति, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी संप्रदाय के बीच गढ़ा हुआ वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हो रहा है. इसके चलते इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 451 504,505,506 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है कि मौजूदा कांग्रेस इटालियन कांग्रेस है.