दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भांग-गांजा का सेवन करने वाले नहीं करते हत्या और रेप: कृष्णमूर्ति बांधी - मस्तूरी विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी

मस्तूरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी को लेकर विवादित बयान दिया (Controversial statement of BJP MLA Krishna Murti Bandhi on prohibition ) है. उन्होंने कहा है कि शराब के जगह लोगों को गांजा और भांग का सेवन करना चाहिए.

BJP MLA Krishna Murti Bandhi on prohibition
बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी

By

Published : Jul 24, 2022, 6:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही के मस्तूरी विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी को लेकर विवादित बयान दिया (Controversial statement of BJP MLA Krishna Murti Bandhi on prohibition) है. उन्‍होंने गांजा एवं भांग के नशे को प्रमोट क‍िया. उनका कहना है क‍ि "झगड़ा-लड़ाई, हत्या, बलात्कार यह दारू पीने वाले, शराब पीने वाले लोग करते हैं. भांग खाने वाले कभी हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती नहीं करते. दारू बंद करने के लिए समिति अभी बनी है. समितियों को चाहिए कि लोगों को भांग और गांजे की ओर आगे बढ़ाएंं".

भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी का अजब बयान

भांग और गांजे का सेवन:बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मस्तूरी से विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल शराबबंदी अब तक लागू नहीं करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि" शराब की जगह गांजे एवं भांग का सेवन करना चाहिए. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि 27 तारीख को हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. इस दिन इन सब मामलों में वृहद चर्चा भी होगी. पर मैंने कभी विधानसभा में अध्यक्ष से अपनी एक भावनात्मक बात कही थी. मैंने विधानसभा में कभी पूछा था कि कभी भांग खाने वाले ने किसी से लड़ाई, झगड़ा, हत्या, बलात्कार किया हो तो बता दें. झगड़ा, लड़ाई, हत्या, बलात्कार शराब पीने वाले लोग करते हैं".

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

"शराब पीने वाले करते हैं बलात्कार": कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि" गांजा-भांग का सेवन करने वाला लड़ाई, झगड़ा, हत्या, बलात्कार नहीं करता". कृष्णमूर्ति बांधी बयान देते समय शायद यह भूल गए कि छत्तीसगढ़ सहित देश में गांजे की खरीद बिक्री पर रोक लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details